कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व आईपीएस अफसर S.R. Darapuri के घर जाते वक्त पुलिस ने उन्हें रोकने के साथ ही उनका गला भी दबाया और उनके साथ धक्का मुक्की की. प्रियंका गांधी के साथ हुई धक्का मुक्की के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता ने नारेबाजी की. प्रियंका के मुताबिक, पुलिस ने उनकी गाड़ी को जबरन घेर लिया जिसके बाद उनसे कहा गया कि वो आगे नहीं जा सकतीं. हालांकि, बाद में पैदल जाने पर भी पुलिसकर्मियों ने उन्हें घेर लिया. यूपी कांग्रेस के बड़े बड़े नेता यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों से बहस करते दिखे.