News Nation Logo

लखनऊ : डेंगू के मरीज पर प्रशासन ने किया अस्पतालों को अलर्ट

Updated : 11 September 2021, 08:41 PM

उत्तरप्रदेश में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है...फिरोजाबाद की बात करें तो या डेंगू के 429 मरीज अस्पताल में भर्ती है..और करीब 180 नए मरीज़ों का अस्पताल में भर्ती कराया गया है...यहां मरने वालों का आंकड़ा 57 के पार चला गया है...सभी मेडिकल टीमें गांव का दौरा कर रही हैं..वहीं मथुरा के अडींग गाव में 40 साल की महिला की वायरल बुखार से मौत हो गई...जिले के 20 गांव संक्रमण की चपेट मे है..यहां मासूम बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो चुकी है..मथुरा में डेंगू के 287 मरीज हो चुके हैं...जबकि मलेरिया के 24 मरीज हैं.