उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों (Corona Virus) की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को संक्रमण (Infection) पूरे 75 जिलों तक पहुंच गया, और 116 नए संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 3758 पहुंच गई है. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 791, लखनऊ 264, गाजियाबाद 150, नोएडा 249, लखीमपुर खीरी 5, कानपुर 308, पीलीभीत 6, मुरादाबाद 135, वाराणसी 90, शामली 32, जौनपुर 12, बागपत 25, मेरठ 274, बरेली 11, बुलंदशहर 75, बस्ती 41, हापुड़ 60, गाजीपुर 10, आजमगढ़ 9, फीरोजाबाद 194, हरदोई 4, प्रतापगढ़ 16, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 21, महाराजगंज 9, हाथरस 19, मीरजापुर 7, रायबरेली 50, औरैया 18, बाराबंकी 7, कौशांबी 5 कोरोना पजिटिव मिले हैं
#Coronavirus #Lockdown # Covid19