New Update
Advertisment
निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने सोमवार पूरे दिन कार्य बहिष्कार (Bijli vibhag ki hadtal) किया। इस दौरान फॉल्ट की मरम्मत सहित उपभोक्ता सेवाओं से जुड़े कामकाज प्रभावित (power cut in uttar pradesh) रहे। यहां तक कि ऊर्जा मंत्री के आवास सहित कई इलाकों में बिजली संकट रहा। इस बीच ऊर्जा प्रबंधन और जिला प्रशासन ने बिजली सप्लाई बहाल रखने के लिए पुलिस के पहरे के साथ कई वैकल्पिक इंतजाम किए, लेकिन फॉल्ट के आगे सभी फेल हो गए। बता दें कर्मचारी किसी भी समय अनिश्चितकालीन हड़ताल (up power strike) और जेल भरो आंदोलन शुरू कर सकते हैं।
#UPPowerstrike #UPGovernment #CMYogi