Kashmir Police: कन्नौज में चार संदिग्ध कश्मीरी गिरफ्तार, एटीएस की टीम खंगाल रही मोबाइल डिटेल

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

यूपी के कन्नौज से चार संदिग्ध कश्मीरियों को गिरफ्तार किया गया है. चारों संदिग्ध कश्मीर के पूंछ इलाके के रहने वाले है. लखनऊ से आई एटीएस की टीम चारों संदिग्ध के बैंक खातों, एटीएम और मोबाइल डिटेल खंगालने में लगी हुई है. एटीस की टीम के साथ ही कश्मीर पुलिस भी इस जांच में उनका सहयोग कर रही है जिसमें चारों संदिग्ध लोगों के नाम और पते की पड़ताल में सभी सही पाए गए है.

      
Advertisment