Kanpur Kidnapping Case: कानपुर पुलिस ने दिलाई फिरौती, फिर भी किडनैपर्स ने कर दी हत्या

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

यूपी के कानपुर के बर्रा अपहरण मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. दोस्त ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर लैब टैक्नीशियन का अपहरण किया था. कानपुर एसएसपी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि दोस्त ने ही अपहण किया और फिर हत्याकर युवक का शव पांडु नदी में फेंक दिया. एसएसपी ने बताया कि अपहरण के 4 या 5 दिन बाद ही उसकी हत्याकर शव को फेंक दिया गया था.

#kanpurKidnappingcase #kanpurPolice #CMyogi

      
Advertisment