यूपी गर्ल्स शेल्टर होम में 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव, 2 नाबालिग गर्भवती निकली

author-image
Anjali Sharma
New Update

 उत्तर प्रदेश के एक सरकारी गर्ल्स शेल्टर होम में  57 लड़कियां कोरोना वायरस से संक्रमित पाईं गईं, दो लड़कियां गर्भवती पाईं गईं, एक लड़की एचआईवी पॉजिटिव पाई गई तो वहीं एक अन्य लड़की हेपेटाइटिस सी से ग्रस्त पाई गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के के बाद जब इन लड़कियों को कोरोना के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया तो इस दौरान डॉक्टरों ने जांच में पाया कि दो 17 साल की लड़कियां गर्भवती हैं. प्रेग्नेंट होने के साथ ही एक लड़की एचआईवी और एक हेपेटाइटिस सी के संक्रमण से ग्रसित है. 

Advertisment

#UPShelterHome #GirlsShelterHome #UP

Advertisment