New Update
लखनऊ से करीब 200 किमी दूर एक शहर पड़ता है अंबेड़कर नगर .... यहां के किसी भी वाशिदें के कान में खान मुबारक बोल दीजिए... वो आपसे दस फीट दूर कूद कर खड़ा होगा...ये दहशत है उस माफिया की... जिसने कभी डॉन दाउद इब्राहिम के गुर्गों को गोलियों से छलनी कर जरायम की दुनिया में दस्तक दी... यूपी से मुंबई तक उसने तमाम वारदातों को अंजाम दिया... लेकिन उत्तर प्रदेश की सरजमीं पर पलने वाला कोई भी माफिया भला बुलडोजर की जद से कैसे बच सकता है....
Advertisment