News Nation Logo

Shahar Banaras में देखें काशी मॉडल से पूर्वांचल पर विजय समेत बड़ी बातें, सतीश महाना Exclusive

Updated : 18 August 2021, 02:50 PM

दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक बनारस की पहचान भारत की सांस्कृतिक राजधानी से की जाती है. सदियों से यह शहर हिंदुओं के धर्म और आस्था का केंद्र रहा है. शहर के रूप में बनारस की पहचान तंग गलियों और मंदिरों के शहर से होती है. धार्मिक कारणों से ही बनारस को 'मिनी इंडिया' कहा जाता है. देश के कोने-कोने से पूर्व से लेकर पश्चिम तो उत्तर से लेकर दक्षिण तक के लोग यहां निवास करते हैं. बनारस में बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिण के सभी राज्यों के लोगों का बनारस में मोहल्ला है. न्यूज नेशन और न्यूज स्टेट के खास शो Shahar Banaras में देखिए प्रदेश की राजनीति से जुड़ी हर बात. इस खास कार्यक्रम में हमारे साथ सांसद मनोज तिवारी, उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, यूपी कैबिनेट के मंत्री सतीश महाना, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शामिल होंगे. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी उपस्थित होंगे.

#ShaharBanaras #ShaharBanaras2021 #SatishMahana