UP Heat Wave: उत्तर भारत के मैदानी इलाके इनदिनों भीषण गर्मी से झुलस रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार निकल गया है. जबकि कुछ जिलों में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है. जिसके चलते लोग दिन में घर से बाहर निकलने में भी घबरा रहे हैं. आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो इस साल अन्य सालों की तुलना में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है.