Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी (samajwadi party) में चल रही रार के बीच आजम खान (azam khan) के लिए आज बड़ा दिन है. विधायक आजम खान की जमानत अर्जी पर आज इलाहबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस केस में अगर आजम खान को राहत मिली तो वह जेल से बाहर होंगे. इससे पहले आजम खान को 71 मामलों में जमानत मिल चुकी है. | UP News |