हाथरस कांड को 1 महीना हो गया है. बता दें हाथरस मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस केस में सीबीआई जांच का आज दूसरा दिन है. पीड़ित परिवार के पुरुष सदस्यों को सीबीआई की टीम कैंप दफ्तर बुलाया है. अलीगढ़ रोड स्थित कृषि विभाग के उपनिदेशक को सीबीआई का कैंप कार्यालय बनाया गया है. गवाही और पूछताछ के लिए सीबीआई ने मृतक पीड़िता के पिता और दोनों भाइयों को आज बुलाया है. सूत्रों से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पूछताछ लंबी अवधि तक चलेगी. वहीं, कल बड़े भाई से कोई सवाल जवाब नहीं हुए, सिर्फ कुछ दस्तावेज दिखाए गए नाम और पता पूछा गया.
#HathrasCase #UPGovernment #CBIInhathras