उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में हर दिन एक नए खुलासे हो रहे हैं. पीड़ित परिवार के सहारे विपक्षी पार्टियां राज्य में एक गहरा साजिशा रचने की तैयारी में थी, सूत्रों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट में हाथरस की घटना को लेकर दाखिल हलफनामे में यूपी ने कहा है कि पीड़िता की मौत के बाद कई पॉलिटिकल पार्टी के नेता तुरंत सफदरजंग हॉस्पिटल पहुंचे थे. साजिश के तहत पीड़िता के परिवार को भड़काने की कोशिश की थी कि परिवार शव को तब तक स्वीकार ना करें, जब तक कि उनकी सभी डिमांड ना मान ली जाएं.#Hathrascase #CMyogi #Hathrascaseupdate