Hathras Case: SIT टीम पहुंची हाथरस, देखें हाथरस केस की Live Investigation

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

हाथरस केस में जहां एक तरफ सियासत तेज है वहीं जांच एजेंसियां में भी तेजी है. बुधवार को एक फिर एसआईटी टीम हाथरस पहुंची है.टीम हाथरस पीड़िता के घर पर परिवारवालों का बयान फिर से रिकॉर्ड करेगी. इससे पहले घटना के बाद एसआईटी टीम मौक पर पहुंची थी. टीम ने कई बिन्दुओं पर जांच की थी और अपनी पहली जांच रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी थी. इसके बाद योगी सरकार ने मामले में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई थी.

#HathrasGangrapeCase #HathrasCase #SIT

      
Advertisment