New Update
डीआईजी (DIG) विशेष जांच शलभ माथुर (Shalabh Mathur) को हाथरस का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. वह सात दिन तक हाथरस में रहकर विशेष दायित्वों का निर्वाहन करेंगे. इसके अलावा राजीव कृष्ण (अपर पुलिस महानिदेशक) पर अलीगढ़ जिले में हालात को सामान्य बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी.#Hathrascase #HathrasSITprobe #CMyogi
Advertisment