Hartalika Teej: देश में आज मनाई जा रही है हरतालिका तीज

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

आज हरतालिता तीज का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. कई जगह ये व्रत कुआंरी कन्याएं भी रखती हैं. हरतालिका तीज को तीजा भी कहते हैं. ये त्योहार खासतौर से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में मनाया जाता है. हरतालिका तीज व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है. इस व्रत के नियम बहुत कठिन माने जाते हैं.#HartalikaTeej #HartalikaTeejcelebrate #Haritalikateejvrat2020

      
Advertisment