गंगा यात्रा का दूसरा दिन आज, मेरठ के बृजघाट से निकल पहुंचेगी बसीघाट, बीजेपी नेता होंगे शामिल

author-image
Lekha Gaurkar
New Update
Advertisment

आज गंगा यात्रा मेरठ और हापुड़ के बृजघाट से अमरोहा के तिगरी पहुंचेगी. यात्रा बुलंदशहर के बसी घाट भी जाएगी. जबकि दूसरे रुट में गंगा यात्रा गाजीपुर चंदोली भी पहुंचेगी. इस मौके पर कई मंत्री और बीजेपी नेता भी शामिल होंगे. गंगा यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. नमामि गंगे मिशन के तहत गंगा यात्रा गाजीपुर चंदौली भी पहुंचेगी.

      
Advertisment