Kushinagar में बाढ़ का कहर, बूढ़ी गंडक नदी के पानी में डूबे कई गांव

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

नेपाल की पहाड़ियों में लगातार हो रही भारी बारिश ने कुशीनगर में बाढ़ का खौफ पैदा कर दिया है। यूपी-बिहार सीमा पर बाल्मीकिनगर गंडक बैराज पर बुधवार की अपेक्षा 27 हजार क्यूसेक पानी बढ़ा है और गुरुवार को नदी 1.27 क्यूसेक पर बह रही है। इससे जहां खड्डा रेता क्षेत्र के निचले इलाकों में बसे मरिचहवा, बकुलादह, बंसतपुर, विंध्याचलपुर व हरिहरपुर आदि गावों की ओर पानी का रुख करने से लोग डरे हुए हैं.

#UPFloods #Floods2021 #Flood

      
Advertisment