गाजियाबाद में युवक को प्रेम प्रसंग के बाद लड़की से कोर्ट मैरिज करना भारी पड़ गया है. लड़की के परिजनों ने युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा है. इतना ही नहीं युवक के गले में कुत्ते का पट्टा डालकर उसे घसीटा गया. इस मारपीट में युवक के हाथ-पैर और पीठ में गहरी चोटें आई हैं. यह पूरा मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र का है. युवक की पिटाई का वीडियो News State के पास पहुंचा है. हालांकि इस पूरे मामले की News State पुष्टि नहीं करता है.