डॉक्टर ने पत्नी और बच्चे को उतारा मौत के घाट, लिखा Corona हम सबको एक ना एक दिन मार ही डालेगा

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

Triple Murder in Kanpur कल्याणपुर क्षेत्र के इंदिरा नगर स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट में डाक्टर ने शिक्षक पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या कर दी। फरार होने के बाद खुद ही शाम को भाई को मोबाइल पर मैसेज करके पुलिस को घटना की सूचना देने के लिए कहा। पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो शव अलग-अलग कमरों में पड़े मिले। पुलिस आयुक्त, डीसीपी पश्चिम समेत अन्य अधिकारी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे। मौके से 10 पन्ने का एक पत्र मिला है जिसमें आरोपित ने अवसाद के चलते वारदात करने की बात लिखी है।

#Kanpurmuerder #TripleMurderinKanpur #UPCrime

      
Advertisment