Taj Mahal का दीदार करेंगी Denmark की प्रधानमंत्री, देर रात पहुंची आगरा

author-image
Sahista Saifi
New Update

डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेट्टे फ्रेडरिक्सन (Denmark PM Mette Frederiksen ) शनिवार देर रात आगरा पहुंच गई। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत उत्तर प्रदेश के मंत्री श्रीकांत शर्मा ( Shrikanth Sharma) ने की। रविवार को वे आगरा का किला और ताजमहल का दीदार करेंगी। सुरक्षा कारणों से इन दोनों जगहों को पर्यटकों के लिए दो घंटे के लिए बंद कर दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment