देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2 करोड़ 73 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा 3 लाख 15 हजार पहुंच गया है. इस बीच उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कुछ कम होती दिख रही है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर को उत्तर प्रदेश में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया गया है. उन्होंने कहा कि शहर से लेकर गांवों तक कोरोना वायरस की रोकथाम की दिशा में प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है. इसमें गांव-गांव में गठित निगरानी समितियों और ग्राम प्रधानों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है. प्रधान व निगरानी समिति के सदस्य अपने गांव को कोरोना से मुक्त गांव बनाने का संकल्प लें. इसे प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार ने ‘मेरा गांव, कोरोना मुक्त गांव’ अभियान की शुरुआत की है.#FightAgainstCorona #Coronavirus #Coronvirushavoc