कोरोना वायरस : उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हजार पार पहुंची

author-image
Sahista Saifi
New Update

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमित लोगों में से अब तक 62 की मौत हो चुकी और 3071 पॉजिटिव मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. गुरुवार को 73 नए मामले सामने आए हैं. संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 670, लखनऊ में 237, गाजियाबाद में 116, नोएडा में 193, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 292, पीलीभीत में 3, मुरादाबाद में 117, वाराणसी में 77, शामली में 29, जौनपुर में 8, बागपत में 18, मेरठ में 184, बरेली में 11, बुलंदशहर में 57, बस्ती में 36, हापुड़ में 54, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 178, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 12, सहारनपुर में 205, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 17, महाराजगंज में 7, हाथरस में 9, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 47, औरैया में 13, बाराबंकी में 2, कौशांबी में 2, बिजनौर में 35, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 15 तो मथुरा में 38 लोग कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित हैं.

Advertisment

#Congress #Rahulgandhi #Coronavirus

Advertisment