News Nation Logo

महामारी में रोजगार सेवकों के लिए CM योगी बने संकट मोचक, 225.39 करोड़ का दिया उपहार

Updated : 14 May 2020, 01:08 PM

कोरोना महामारी में रोजगार सेवकों के लिए सीएम योगी (Yogi Adityanath) संकट मोचक बने. बड़े मंगल पर 35,818 रोजगार सेवकों को एक क्लिक में 225.39 करोड़ का उपहार दिया. इसके साथ ही रोजगार सेवकों का मानदेय भी बढाया. पहले 3630 रुपये प्रतिमाह मिलता था. सीएम योगी ने 6000 प्रति महीने का भुगतान किया. डीबीटी (DBT) से सीएम योगी ने रोजगार सेवकों के अकाउंट में सीधे 225.39 करोड़ का भुगतान किया. रोजगार सेवकों के माध्यम से यूपी सरकार हर रोज देश में सबसे ज्यादा 22 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दे रही है. सीएम योगी ने रोजगार सेवकों को मई के आखिर तक दिया प्रतिदिन 50 लाख मनरेगा श्रमिकों को रोजगार दिलाने का लक्ष्य रखा है. सीएम योगी ने रोजगार सेवकों से अपील की है कि बढ़ चढ़ कर जरूरतमंदों की सेवा करें. मनरेगा के जरिए जरूरतमंदों को पर्याप्त रोजगार मुहैया कराएं.

#Coronavirus #Lockdown #Covid19