मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 1,920 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 एवं 132/ 33 केवी के 27 उपकेंद्रों का लोकार्पण किया. सीएम योगी ने कहा कि पहले किसान जब अपने खेत में पानी डालने जाता था तब बिजली नहीं होती थी, लेकिन आज ऐसा नहीं है. अच्छी विद्युत की आपूर्ति ने किसानों की लागत को कम किया और उत्पादन बढ़ाने में योगदान दिया. आज आप देख सकते हैं कि गांव हो या शहर रात्रि में बिजली हर जगह होती है.