कानपुर और गोंडा के बाद अब गाजियाबाद में बिल्डर के अपहरण का मामला सामने आया है. बिल्डर विक्रम त्यागी पिछले 26 जून से गायब हैं और उनकी कार 27 जून को मुजफ्फरनगर से बरामद हुई थी. गाड़ी पर खून के निशान पाए गए. जांच में खून विक्रम त्यागी का ही निकला. इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला है. अब बिल्डर के परिजनों का कहना है कि विक्रम त्यागी के बारे में जल्द सुराग नहीं लगा तो एसएसपी दफ्तर का घेराव किया जाएगा.
#Kidnapping #Ghaziabad #VikramTyagi #MuzaffarNagar #UPSTF