Satish Chandra Mishra Meerut Visit: मेरठ में बहुजन समाज पार्टी की प्रबुद्ध वर्ग समाज की संगोष्ठी में आए बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों ही ब्राह्मण समाज की विरोधी हैं. इसलिए, 2022 में मायावती की सरकार बनेगी और फिर से कानून का राज स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज अब बीएसपी के साथ है. मिश्रा ने मेरठ में प्रबुद्ध वर्ग की एक विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ये बातें कही.#MissionUP2022 #UPassemblyelection2022 #UttarPradesh #BSP #BrahminsVotes