New Update
Advertisment
मथुरा - वृंदावन (Mathura - Vrindavan) के विश्व विख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर (Thakur Banke Bihari Temple) में बसंत पंचमी (Basant Panchami) पर श्रद्धालुओं ने अपने आराध्य के साथ होली (Holi) का जम कर आनंद लिया....जिसकी तस्वीरे आज हम आपको दिखाने जा रहे है... दरअसल आज के दिन से ब्रज में होली (Braj Holi) का आगाज हो जाता है..श्रद्धालुओं में ठाकुर जी संग होली खेलने की आतुरता देखते ही बनती है... मंदिर परिसर में ठाकुर जी ने भक्तो के साथ ऐसी होली खेली की पूरा मंदिर परिसर गुलाल के गुलछल्लो में सराबोर दिखाई दिया..देखिए आप भी मथुरा - वृंदावन (Mathura - Vrindavan) की ये मनमोह लेने वाली तस्वीरें ...