New Update
Advertisment
अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियों में 11 झांकियां निकाली जा रही हैं. साकेत महा विद्यालय से निकलकर झांकियां राम कथा पार्क पहुंचेंगी. मिथालंचल से आए कलाकार रामायण के प्रसंगों को झांकियों में दर्शाया जा रहा है. सरयू घाट पर 5 लाख दीयें जलाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. तो वहीं लेजर शो द्वारा अयोध्या में रंगारंग कार्यक्रम किया जा रहा है.