गोरखपुर में दिखी जगुआर की ताकत, पैराशूट से छलांग लगाने लगे जवान

author-image
Rashmi Sinha
New Update

गोरखपुर एअरफोर्स स्टेशन में भारतीय वायु सेना के रणबांकुरों ने ऐसे-ऐसे करतब दिखाए कि लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में एअर डेविल्स की टीम पैराशूट से छलांग लगाई तो जगुआर ने भी अपनी ताकत से रूबरू कराया. वहीं तेज बारिश की वजह जगुआर को उड़ाने में दिक्कत हुई. यह कार्यक्रम 26 जुलाई तक वायुसेना परिसर में अलग अलग रंगों में दिखाई देगा. 

Advertisment
Advertisment