2022 KA MAHA DANGAL:कृषि कानून वापस, पश्चिमी यूपी में नए सियासी समीकरण

author-image
Indu Jaivariya
New Update

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने का ऐलान करके किसानों के चेहरों पर मुस्कान लाने से साथ ही विपक्षियों की बोलती बंद कर दी...उन्होंने लोगों को ये संदेश दे दिया कि वो किसी भी हद तक जाकर फैसला करने की ताकत रखते हैं...यूपी और पंजाब के विधानसभा चुनावों में पीएम मोदी के इस फैसले का फायदा भी मिलने की पूरी उम्मीद लग रही है..खास कर पश्चिमी यूपी की बात करें तो यहां नए सियासी समीकरण बनने के आसार नजर आ रहे हैं..

Advertisment

#2022KaMahaDangal #AgricultureLawBack #WesternUP #Election2022

Advertisment