गाजियाबाद दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जिला अस्पताल में बन रहे 100 बेड के अस्पताल का स्थलीय निरीक्षण किया है और निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत की और उन्हें मिल रहे इलाज और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा डिप्टी सीएम ने नगर निगम की तरफ से संचालित नंदी पार्क गौशाला का भी निरीक्षण किया. उन्होंने इस मौके पर बताया कि गाजियाबाद प्रदेश की सरकार की प्राथमिकता पर है. जिला अस्पताल में जो नया 100 बेड का अस्पताल बन रहा है, उसका निरीक्षण किया है. ये नगर निगम की ओर से संचालित गौशाला है उसका भी निरीक्षण किया है.