UP Govt Jobs: यूपी में 10वीं पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 41 हजार पदों के लिए जल्द करें आवेदन

UP Govt Jobs: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में दसवीं पास के लिए 41 हजार पदों पर भर्ती निकली है.

author-image
Suhel Khan
New Update

UP Govt Jobs: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये शानदार मौका हो सकता है. क्योंकि उत्तर प्रदेश में दसवीं पास के लिए 41 हजार पदों पर भर्ती निकली है.

UP Govt Jobs: अगर आप यूपी में रहते हैं, बेरोजगार हैं या फिर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए या शानदार मौका हो सकता है. दरअसल, उत्तर प्रदेश में होमगार्ड के 41,424 पदों पर बंपर भर्ती निकली है. इन पदों के लिए दसवीं पास युवा आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. जिसके लिए योगी सरकार ने 41,000 के अधिक पदों पर भर्ती निकाली है. ये भर्ती होमगार्ड के पदों के लिए  होनी है.

Advertisment

कौन कर सकता है इन पदों के लिए आवेदन

उत्तर प्रदेश होमगार्ड में 41424 पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अगर आप यूपी के रहने वाले हैं और दसवीं की परीक्षा पास कर ली है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आप उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड यानी कि यूपीपीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ये है आवेदन करने की आखिरी तिथि

अगर आप भी सरकारी सिस्टम के साथ जुड़कर कानून व्यवस्था, सुरक्षा और आपदा प्रबंधन या देश सेवा का जज्बा रखते हैं तो इन पदों के लिए आप भी आवदेन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 20 दिसंबर 2025 है. 

इतना देना होगा आवदेन शुल्क

इन पदों के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है. सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.

कैसे करें आवेदन

अगर आप भी यूपी में होमगार्ड के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने चाहते हैं तो सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाएं. उसके बाद उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती वाले लिंक पर क्लिक करें. यहां मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लें. उसके बाद फॉर्म में मांगी गई अन्य जानकारियों दर्ज कर फॉर्म को पूरा करें. उसके बाद फीस जमाकर फॉर्म को सबमिट कर दें.

up govt jobs
Advertisment