UP Fog Alert: समूचा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं या तो रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है
UP Fog Alert: समूचा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं या तो रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसे में कोहरे को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने अधिकारियों को इससे निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोहरे के चलते होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए तमाम तरह के निर्देश दिए हैं. जिसमें तमाम ऐसे स्थानों पर जहां पर मार्ग राजमार्ग है और वहां पर लाइट की कमी है, डार्क स्पेस है, डार्क स्पॉट है, वहां पर निगरानी करने और उसे ठीक करने का निर्देश दिया है.
वीडियो में आप देखें तो इस सड़क पर लाइट या तो बहुत कम है अगर कुछ लाइटें जल भी रही है तो उसका इतना असर नहीं है कि उससे रोशनी हो सके और ऐसे में क्योंकि मिर्जापुर से लेकर प्रयागराज आने वाले तमाम जो लोग हैं वह इस मार्ग से गुजरते हैं और कई बार इन सड़कों पर दुर्घटनाएं भी होती हैं क्योंकि जिस तरह से कोहरा पड़ रहा है और आने वाले समय में भी कोहरे के लिए जिस तरह की एक तरह से चेतावनी दी गई है कुछ दिन जो है वह चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. उस लिहाज से यह स्थान अगर हम देखें तो बेहद जो है अंधेरा सा दिखाई देता है. तो ऐसे तमाम डार्क स्पॉट हैं. ऐसी तमाम जगह हैं जहां पर अभी भी जरूरत है काम करने की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें - UP: पैगंबर मोहम्मद पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने की ऐसी टिप्पणी, विभाग ने कर दी कार्रवाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us