UP Fog Alert: UP में अलर्ट, कोहरे और ठंड को लेकर CM Yogi सख्त

UP Fog Alert: समूचा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं या तो रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update

UP Fog Alert: समूचा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं या तो रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है

UP Fog Alert: समूचा उत्तर भारत इन दिनों कोहरे की चपेट में है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोहरे के चलते कई ट्रेनें लेट चल रही हैं या तो रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा सड़कों पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है. ऐसे में कोहरे को लेकर मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कदम उठाए हैं. उन्होंने अधिकारियों को इससे निपटने के लिए कड़े निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोहरे के चलते होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए तमाम तरह के निर्देश दिए हैं. जिसमें तमाम ऐसे स्थानों पर जहां पर मार्ग राजमार्ग है और वहां पर लाइट की कमी है, डार्क स्पेस है, डार्क स्पॉट है, वहां पर निगरानी करने और उसे ठीक करने का निर्देश दिया है.

Advertisment

वीडियो में आप देखें तो इस सड़क पर लाइट या तो बहुत कम है अगर कुछ लाइटें जल भी रही है तो उसका इतना असर नहीं है कि उससे रोशनी हो सके और ऐसे में क्योंकि मिर्जापुर से लेकर प्रयागराज आने वाले तमाम जो लोग हैं वह इस मार्ग से गुजरते हैं और कई बार इन सड़कों पर दुर्घटनाएं भी होती हैं क्योंकि जिस तरह से कोहरा पड़ रहा है और आने वाले समय में भी कोहरे के लिए जिस तरह की एक तरह से चेतावनी दी गई है कुछ दिन जो है वह चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं. उस लिहाज से यह स्थान अगर हम देखें तो बेहद जो है अंधेरा सा दिखाई देता है. तो ऐसे तमाम डार्क स्पॉट हैं. ऐसी तमाम जगह हैं जहां पर अभी भी जरूरत है काम करने की. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है. 

यह भी पढ़ें - UP: पैगंबर मोहम्मद पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर ने की ऐसी टिप्पणी, विभाग ने कर दी कार्रवाई

Uttar Pradesh
Advertisment