UP Diwas 2026: मंच पर बैठे थे शाह, तभी CM योगी ने दे दिया बड़ा बयान

सीएम योगी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाएंगे. जनसंख्या की दृष्ट से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

सीएम योगी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाएंगे. जनसंख्या की दृष्ट से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है.

यूपी दिवस के मौके पर सीएम योगी ने जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, देश की राजधानी लखनऊ के इस मुख्य समारोह में उपस्थित भारत सरकार के गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री माननीय पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्रिमंडल के मेरे वरिष्ठ सहयोगी गण उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी गण जयवीर सिंह राकेश सचान मंचस्थ सभी माननीय जनप्रतिनिधि गण प्रदेश के अलग-अलग जनपदों से आए हुए सभी हमारे हस्तशिल्पी कारीगर और लखनऊ के सभी उपस्थित बहनों और भाइयों. 

Advertisment

मैं सबसे पहले आज के समारोह में मुख्य अतिथि आदरणीय गृह और सहकारिता मंत्री का उत्तर प्रदेश सरकार और उत्तर प्रदेश वासियों की ओर से हृदय से स्वागत करता हूं. अभिनंदन करता हूं. उत्तर प्रदेश वासियों को उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर अपनी हार्दिक बधाई और मंगलमय शुभकामनाएं भी देता हूं. इस अवसर पर मैं अपनी बातों को रखूं. पहले जिनके यशस्वी मार्गदर्शन में पूरा देश आज वैश्विक मंच पर अपनी एक नई पहचान बना रहा है. बीते 11 वर्ष में हमने भारत की बदलती हुई तस्वीर को देखा है. एक नए भारत का दर्शन किया है.  

सीएम योगी ने कहा कि ग्रीन एनर्जी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी बनाएंगे. जनसंख्या की दृष्ट से यूपी देश का सबसे बड़ा राज्य है. जब हम सामूहिक शक्ति से विकास को निर्धारित लक्ष्य लेकर चलेंगे  तो यूपी की प्रगति से देश के विकास को भी गति मिलेगी. मैं एक बार फिर उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य और प्रदेशवासियों के समर्पण को नमन करते हुए उत्तर प्रदेश दिवस की बधाई देता हूं.

UP News
Advertisment