UP Diwas 2026: यूपीवालों सुनो, क्या बोले अमित शाह?

केंद्रीय गृह मंत्री ने यूपी दिवस के मौके पर कहा, आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिन है. मित्रों आज सबसे पहले देश, दुनिया और उत्तर प्रदेश इसमें रहने वाले हर उत्तर प्रदेशवासी को मैं  बहुत-बहुत अभिनंदन देना चाहता हूं और साथ में अनंत अनंत शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं.

author-image
Mohit Saxena
New Update

केंद्रीय गृह मंत्री ने यूपी दिवस के मौके पर कहा, आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिन है. मित्रों आज सबसे पहले देश, दुनिया और उत्तर प्रदेश इसमें रहने वाले हर उत्तर प्रदेशवासी को मैं  बहुत-बहुत अभिनंदन देना चाहता हूं और साथ में अनंत अनंत शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं.

केंद्रीय गृह मंत्री ने यूपी दिवस के मौके पर कहा, आज उत्तर प्रदेश का स्थापना दिन है. मित्रों आज सबसे पहले देश, दुनिया और उत्तर प्रदेश इसमें रहने वाले हर उत्तर प्रदेशवासी को मैं  बहुत-बहुत अभिनंदन देना चाहता हूं और साथ में अनंत अनंत शुभकामनाएं भी देना चाहता हूं. क्योंकि मोदी जी ने एक संकल्प किया है. विकसित भारत बनाने का और योगी जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार ने भी यहां संकल्प किया है विकसित उत्तर प्रदेश बनाने का. तो हम सब आज के दिन इस संकल्प को दोहराते हैं कि जब 15 अगस्त 2047 को देश की आजादी की सती मनाई जाएगी
हमारा उत्तर प्रदेश पूर्ण विकसित प्रदेश बनकर विकसित भारत का एक अहम राज्य बनेगा. उत्तर प्रदेश एक रूप से भारत की धड़कन है और दूसरे मायनों में कहे तो उत्तर प्रदेश भारत की आत्मा भी है. अब मैं निश्चित रूप से देख सकता हूं कि उत्तर प्रदेश भारत के विकास का इंजन भी बनने जा रहा है. विकसित भारत का इंजन बनेगा. यह यही भूमि है, जहां प्रभु श्री राम, श्री कृष्ण, बाबा विश्वनाथ, भगवान महावीर, भगवान बुद्ध कई सारे हमारे युग प्रवर्तक महानुभवों ने इस भूमि को पावन किया है. 

Advertisment
UP News CM Yogi
Advertisment