Uorfi Javed ने फिर दिखाया स्टाइल का जलवा, बहन डॉली ने अपने लुक से जीते सबके दिल

Uorfi Javed Sister Dolly Javed Look: उर्फी जावेद हाल ही में अपनी बहनों के साथ मुंबई के एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद उर्फी के बहन डॉली की जमकर तारीफ हो रही है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update

Uorfi Javed Sister Dolly Javed Look: उर्फी जावेद हाल ही में अपनी बहनों के साथ मुंबई के एक कैफे के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद उर्फी के बहन डॉली की जमकर तारीफ हो रही है.

Uorfi Javed Sister Dolly Javed Look: उर्फी जावेद एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में लौटती नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई के एक कैफे के बाहर अपनी बहनों के साथ स्पॉट किया गया. जहां हमेशा की तरह उर्फी का अतरंगी और क्रिएटिव ऑउटफिट लोगों का ध्यान खींच ले गया. जैसे ही उर्फी वहां पहुंचीं, पैपराजी की नजरें उन पर टिक गईं और देखते ही देखते उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल होना लगा. फैंस एक बार फिर उर्फी की सोच और कॉन्फिडेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस दौरान उर्फी ने अपनी बहनों के साथ जमकर पोज भी दिए. वहीं लोगों का ध्यान उर्फी से ज्यादा उनकी बहन डॉली पर टिक गया. डॉली की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. यहां तक कि पैपराजी ने भी डॉली से सोलो पोज देने की रिक्वेस्ट कर डाली. आप भी ऊपर दिए वीडियो में देखिए उर्फी और डॉली जावेद का ये लुक.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Jana Nayagan Trailer Review: थलापति विजय की आखिरी फिल्म के ट्रेलर ने हिला डाला इंटरनेट, जानें डिटेल्स

uorfi javed
Advertisment