UGC Protest: दिल्ली में यूजीसी मुख्यालय के बाहर भारी प्रदर्शन, जानें क्या है विरोध की वजह

UGC Protest: यूजीसी के नए कानून के विरोध में सोमवार को बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद मंगलवार को इस कानून का विरोध दिल्ली में भी हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने यूजीपी मुख्यालय के बाद प्रदर्शन किया.

author-image
Suhel Khan
New Update

UGC Protest: यूजीसी के नए कानून के विरोध में सोमवार को बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया. उसके बाद मंगलवार को इस कानून का विरोध दिल्ली में भी हुआ. इस दौरान सैकड़ों लोगों ने यूजीपी मुख्यालय के बाद प्रदर्शन किया.

UGC Protest: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों के विरोध में सोमवार को बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया. उनके इस्तीफे का बाद यूपी की राजनीति में हड़कंप मच गया. अग्निहोत्री के इस्तीफे के बाद यूपी सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया. यूजीसी के नए नियमों का विरोध सिर्फ अलंकार अग्निहोत्री का ही नहीं था, बल्कि मंगलवार को इन नियमों के खिलाफ दिल्ली में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. यूजीसी मुख्यालय के बाहर पहुंचे लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके चलते यूजीसी मुख्यालय के बाहर मल्टी लेयर सुरक्षा तैनात करनी पड़ी.

Advertisment

क्या है प्रदर्शनकारियों की मांग?

यूजीसी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जो काला कानून पारित किया गया है इसको वापस लिया जाए, क्योंकि इसमें एक प्रकार से भेदभाव सवर्ण समाज के साथ किया जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पूरा कानून वापस हो या ओबीसी को अलग कर दिया जाए. लोगों का कहना है कि जब भी कोई कानून बनाया जाए उसमें समानता होनी चाहिए. प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस ने यूजीसी मुख्यालय के बाहर मल्टी लेयर बैरिकेडिंग लगाई. जिससे प्रदर्शनकारी मुख्यालय के अंदर ना पहुंच जाएं.

ये भी पढ़ें: UGC New Guidelines: क्या है नया नियम और क्यों मचा है बवाल? हर सवाल का जानें जवाब

UGC
Advertisment