राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को दो स्कूली छात्रों में लड़ाई शुरू हो गया, इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि एक छात्र ने दूसरे को चाकू मार दिया, जिससे मधुबन क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया. इस मामले में पुलिस प्रशासन ने आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया था. स्थानीय लोगों की पुलिस कर्मियों के साथ हल्की झड़प हो गई. लोग घर के बाहर इकट्ठे थे और कह रहे थे कि आरोपी यहां किराये पर रह रहा था, इसमें उसके मकान मालिक की क्या गलती?