ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे से दौड़ेगी ट्रेन और कार, 34 KM में सिमट जाएगी 240 किलोमीटर की दूरी

Under Water Tunnel in Brahmputra: असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एक ऐसी सुरंग बनाने की योजना है जिसमें ट्रेनों के साथ कारें भी रफ्तार भरेंगी. इस परियोजना पर जल्द काम शुरू होने वाला है.

author-image
Suhel Khan
New Update

Under Water Tunnel in Brahmputra: असम में ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे एक ऐसी सुरंग बनाने की योजना है जिसमें ट्रेनों के साथ कारें भी रफ्तार भरेंगी. इस परियोजना पर जल्द काम शुरू होने वाला है.

Under Water Tunnel in Brahmputra: असम के ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे दौड़ेगी ट्रेन और रफ्तार भरेगी कार. जी हां हम बात कर रहे हैं नदी के नीचे बनने वाली एक हैरतंगेज टनल के बारे में. जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इस टनल की वजह से 240 कि.मी. की दूरी मात्र 34 कि.मी. तक सिमट कर रह जाएगी. ये एक ट्विन ट्यूब अंडर वाटर टनल यानी नदी के नीचे एक ऐसी सुरंग होगी, जिसके अंदर ट्रेन भी रफ्तार भरेगी बस और कारें भी दौड़ेंगी. जल्द ही यह हकीकत हिंदुस्तान में साकार होने वाली है.

Advertisment

दरअसल, असम में शक्तिशाली ब्रह्मपुत्र नदी के ठीक नीचे अगले 5 साल में इस टनल के बनने की उम्मीद है. लेकिन जब यह तैयार हो जाएगी तो देश के ट्रांस्पोर्टेशन सेक्टर के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है. मुंबई में अंडर सी टनल के अंदर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. इस टनल को अरब सागर के नीचे गिरगांव से लेकर प्रियदर्शनी पार्क तक बनाया गया है. लेकिन ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे बनने वाली ट्विन ट्यूब वाटर टनल नया इतिहास लिख सकती है.

ब्रह्मपुत्र के नीचे टनल गोपुर और नुमालीगढ़ को कनेक्ट करेगी. टनल की लंबाई करीब 16 कि.मी. होगी. इस टनल से ट्रेन और गाड़ियां दोनों गुजरेंगी. सुरंग को ब्रह्मपुत्र नदी में 32 मीटर नीचे बनाया जाएगा. इस टनल के जरिए 240 कि.मी. का रास्ता 34 कि.मी. तक सिमट जाएगा और वक्त 6.5 घंटे से घटकर महज 30 मिनट तक रह जाएगा.

ये भी पढ़ें: चीन में कृत्रिम झील से अरुणाचल प्रदेश को खतरा, अलर्ट जारी, केंद्र और राज्य सरकार सतर्क

brahmputra
Advertisment