ग्रहों की दशा अच्छी है या बुरी इस बात का संकेत अक्सर व्यक्ति के जीवन में चल रही परिस्थितियों से पता चल जाता है. वहीं राहू ग्रह की बात करें तो राहु का खराब होना जीवन की कई समस्याओं की जड़ है. अगर इसे ठीक करने के उपाय समय पर न किए जाएं तो व्यक्ति के जीवन को खासा नुकसान पहुंचता है. यहां तक कि अकाल मृत्यु समेत अन्य कठिनाइयों तक का खतरा मंडराने लगता है.