Janmashtami 2021: जानें कैसे करें भगवान श्री कृष्ण को प्रसन्न, जानें पूजा विधी

author-image
Sahista Saifi
New Update

इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आपको बहुत आनंद देने वाली है। श्रीकृष्ण भगवान के जन्मोत्सव इस बार खास रहने वाला है क्योंकि इस बार चार योग ऐसे बन रहे हैं जो कभी कभी ही बनते हैं। सोमवार को रात के 12 बजे रोहिणी नक्षत्र पर चंद्राम और अष्टमी तिथि का होना, चंद्रमा वृष राशि पर है इसके साथ ही सूर्य सिंह राशि पर है, ऐसे में यह चार योग जब भी मिलते हैं तो संपूर्ण जनमाष्टमी कही जाती है। इसबार यह सभी योग श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहे हैं। यह सबसे श्रेष्ठ जन्माष्टमी है जो कई वर्षों मे कभी-कभी आती है।#Janmashtami2021 #JanmashtamiWorship #Lordkrishnaworship

Advertisment
Advertisment