New Update
/newsnation/media/media_files/2QwV1CqYzPlZjsSzJTIc.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Khammam, Telangana: तेलंगाना के खम्माम में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. रफ्तार का कहर एक बार फिर तीन युवाओं की जिंदगी पर भारी पड़ गया. तेज रफ्तार बाइक पर सवार ये तीनों युवक खड़े ट्रक के पीछे से जोरदार टक्कर मार देते हैं. इसके बाद ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ, जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस भयानक हादसे में मौके पर ही तीनों युवाओं की मौत हो गई. इस सड़क हादसे का दिल को दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यह पूरा हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें: शख्स ने बैंक खातों से चुराए 80 लाख, हैरान करता है तरीका, प्रेमिका ने की एक गलती और फिर…
हादसे के वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि रफ्तार का कहर किस कदर जानलेवा साबित हो सकता है. वीडियो में दिखता है कि सड़क पर सरपट गाडियां दौड रही हैं और वहीं किनारे पर एक ट्रक खड़ा है. तभी वहां से स्कूटी सवार गुजरती है, जिस पर दो लोग बैठे हैं. पीछे एक और बाइक आ रही है जिस पर तीन युवक बैठे हैं, लेकिन तभी अचानक रफ्तार भरती एक और बाइक आती है और बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाती है.
— Ajay bhartia (@BhartiaAjay) August 2, 2024
खौफनाक टक्कर ये वीडियो रूह कंपाने वाला है. टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार वहीं उछल कर सड़क पर गिर जाते हैं. हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ जाते हैं. हाइवे से गुजर रहे लोग पुलिस को जानकारी देते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और तीनों युवकों को अस्पताल ले जाती है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. तीनों की मौत हो गई. मरने वालों में एक नाबालिग छात्र भी शामिल है. ये हादसा खम्मम जिले के सथुपल्ली के बी गंगावरम में हुआ. खौफनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: पतली कमर, पीला सूट… ‘गोली चल जावेगी’ गाने पर लड़की का धमाकेदार डांस, इंटरनेट पर उड़ा दिया गर्दा!