Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की. गोलापल्ली थाना क्षेत्र के घने जंगलों और पहाड़ी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच सुबह से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों के ढेर कर दिया. ढेर हुए नक्सलियों को किस्टाराम एरिया कमेटी का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. ढेर हुए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है.
पुलिस की मानें तो सुबह-सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली, जिसके बाद डीआरजी की टीम ने गोलापल्ली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. जवान जैसे ही जंगल और पहाड़ी इलाकों में आगे बढ़े, वैसे ही घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. डीआरजी जवानों ने भी करारा जवाब दिया. पूरा मामला विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो रिपोर्ट…