बैंकों में पड़े हैं हजारों करोड़ लावारिस रुपए, जानें कैसे हकदारों तक पहुंचाएगी मोदी सरकार

Unclaimed Money in Banks: देश के बैंकों में पड़े लावारिस रुपयों को उनके हकदातों तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. इन रुपयों को उनके हकदारों तक कैसे पहुंचाया जाएगा. ये जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट...

author-image
Suhel Khan
New Update

Unclaimed Money in Banks: देश के बैंकों में पड़े लावारिस रुपयों को उनके हकदातों तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार काम कर रही है. इन रुपयों को उनके हकदारों तक कैसे पहुंचाया जाएगा. ये जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट...

Unclaimed Money in Banks: देश के बैंकों में हजारों करोड़ रुपये लावारिस पड़े हुए हैं. दरअसल, हाल ही में पीएम मोदी ने खुलासा किया था कि उनकी सरकार देश के बैंकों के पास पड़े अनक्लेम्ड मनी यानी लावारिस रुपयों को उनके सही हकदारों के पास पहुंचाने का काम कर रही है. पीएम मोदी ने बताया था कि देश में हमेशा से यह माना गया है कि सरकार को कुछ दे दिया तो वह वन वे ट्रैफिक है और फिर वापस नहीं आता. पीएम ने बताया कि जब सरकार और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है तो काम कैसे होता है? उन्होंने इसका उदाहरण अनक्लेम्ड फंड्स को असली हकदारों तक पहुंचाने के अभियान से बताया.

Advertisment

देश के बैंकों में पड़ा है 78 हजार करोड़ लावारिस रुपया

पीएम मोदी ने बताया कि देश के बैंकों में नागरिकों का लगभग ₹78,000 करोड़ लावारिस पड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि इंश्योरेंस कंपनियों के पास करीब 14,000 करोड़, म्यूच्यूल फंड में 3000 करोड़ और डिविडेंड का 9,000 करोड़ अनक्लेम्ड पैसा पड़ा हुआ है. यह पैसा गरीब और मध्यम परिवारों का है. ये पैसा जिसका है वह भूल चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार देश भर में अब उनको ढूंढ रही है. हमारी सरकार उन पैसों को उसके हकदार तक पहुंचने में जुटी हुई है. अब सबसे बड़ा सवाल यह कि इस पैसे को उसके सही हकदारों तक पहुंचाने के लिए सरकार क्या कर रही है? जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट...

Unclaimed Money
Advertisment