भारत में TikTok से बैन हटा या नहीं? सरकार ने बताई सच्चाई

भारत में टिकटॉक को लेकर फैल रही अफवाहों पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि 2020 में लगाया गया बैन अभी भी लागू है. TikTok की वापसी की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. सरकार ने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता नहीं होगा.

भारत में टिकटॉक को लेकर फैल रही अफवाहों पर सरकार ने स्पष्ट किया है कि 2020 में लगाया गया बैन अभी भी लागू है. TikTok की वापसी की खबरें पूरी तरह झूठी हैं. सरकार ने कहा कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता से समझौता नहीं होगा.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

भारत में एक बार फिर चर्चा तेज हो गई कि चीनी मोबाइल ऐप टिकटॉक पर लगा बैन हट गया है. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने दावा किया कि उन्होंने TikTok की वेबसाइट खोली और वह बिना किसी रुकावट के खुल गई. इसके बाद अफवाहें फैलने लगीं कि ऐप अब फिर से भारत में वापसी कर रहा है. हालांकि, Google Play Store और Apple App Store पर TikTok अभी भी उपलब्ध नहीं है.

कांग्रेस ने उठाए सवाल

Advertisment

जैसे ही टिकटॉक से बैन हटने वाली बात वायरल हुई, विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि TikTok की वेबसाइट देश में काम करने लगी है. पार्टी ने यहां तक आरोप लगाया कि जैसे पाकिस्तान के साथ सीजफायर हुआ, वैसे ही चीन के साथ भी शहादत का सौदा कर दिया गया है.

सरकार ने अफवाहों पर लगाया विराम

इस बढ़ते विवाद के बीच सरकार से जुड़े सूत्रों ने स्थिति साफ कर दी. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि TikTok पर जो बैन 2020 में लगाया गया था, वह अब भी लागू है. सरकार ने इसे हटाने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. यानी TikTok की वापसी की खबरें सिर्फ अफवाह हैं.

5 साल पहले लगा था बैन

आपको याद दिला दें कि जून 2020 में भारत सरकार ने 59 चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया था, जिनमें TikTok, UC ब्राउजर और VCAT जैसे बड़े ऐप शामिल थे. यह फैसला भारत की संप्रभुता, अखंडता, सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के खतरे के चलते लिया गया था. उस समय भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारतीय जवान शहीद हुए थे. इसी घटना के बाद सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीनी ऐप्स पर बैन लगाया.

सरकार ने एक बार फिर साफ किया है कि TikTok समेत किसी भी चीनी ऐप पर से प्रतिबंध नहीं हटाया गया है. Google Play Store और Apple App Store पर TikTok का ना दिखना भी यही साबित करता है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक जानकारी पर ध्यान दें.


यह भी पढ़ें- ‘कानून सभी के लिए बराबर’, तेजस्वी यादव पर हुई एफआईआर पर बोले आरएलडी नेता मलूक नागर

यह भी पढ़ें- भारत में ऑफिस लीजिंग में इस वर्ष जनवरी-जून अवधि में 40 प्रतिशत की तेजी आई : रिपोर्ट

TikTok tiktok news in hindi Tiktok News Tiktok latest News Indian Government on TikTok
Advertisment