Tanya Mittal ने बांटे Paps को Gifts? Gateway Of India पर हुई स्पॉट, सामने आई वीडियो

Tanya Mittal: हाल ही में तान्या मित्तल को सपनों की नगरी मुंबई के Gateway of India पर स्पॉट किया गया जहां उन्हें पेप्स को गिफ्ट्स बांटते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update

Tanya Mittal: हाल ही में तान्या मित्तल को सपनों की नगरी मुंबई के Gateway of India पर स्पॉट किया गया जहां उन्हें पेप्स को गिफ्ट्स बांटते हुए देखा गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

TanyaMittal:बिग बॉस 19 फेम तान्या मित्तल जैसे ही घर से बाहर आईं, वैसे ही काम में पूरी तरह जुट गईं. एक-एक करके Tanya Mittal ने कई बड़े brands के लिए ad shoots किए हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को सपनों की नगरी मुंबई के Gateway of India पर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी कई वीडियो सामने आईं. इन Videos में Tanya Mittal अपने सभी फैस से बड़े प्यार से मिलती हुई नजर आईं. इतना ही नहीं, तान्या ने वहां मौजूद papparazzi को भी gifts बांटे. अब इस Video को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर तान्या gifts क्यों बांट रही हैं? तो चलिए आपको दिखाते हैं Tanya Mittal का ये latest viral video.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Danish Pandor को Ranveer Singh और Akshaye Khanna से मिली ये बड़ी सीख, एक्टर ने खुद किया खुलासा

tanya mittal Bigg Boss 19 contatant Tanya Mittal
Advertisment