Suzuki की पहली Electric Scooter e-ACCESS भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Suzuki Motorcycle India के देशभर में 1,200 से ज्यादा आउटलेट्स हैं, जहां ग्राहक Suzuki e-ACCESS का अनुभव ले सकते हैं. इनमें से 240 से अधिक डीलरशिप पर DC चार्जर उपलब्ध हैं और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है.

author-image
Akansha Thakur
New Update

Suzuki Motorcycle India के देशभर में 1,200 से ज्यादा आउटलेट्स हैं, जहां ग्राहक Suzuki e-ACCESS का अनुभव ले सकते हैं. इनमें से 240 से अधिक डीलरशिप पर DC चार्जर उपलब्ध हैं और धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ाई जा रही है.

Suzuki e-Access Launched: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने भारत में सुजुकी ई-एक्सेस को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है, जिससे ब्रांड ने देश के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है. लोकप्रिय एक्सेस प्लेटफॉर्म पर आधारित, ई-एक्सेस परिचित डिजाइन, रोजमर्रा की उपयोगिता और सुजुकी की विश्वसनीयता पर केंद्रित है, और अब इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी दिया गया है. इस लॉन्च के साथ, सुजुकी का लक्ष्य शहरी यात्रियों के लिए एक व्यावहारिक और भरोसेमंद ईवी विकल्प पेश करना है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Suzuki ने रच दिया नया इतिहास, भारत में 10 मिलियन वाहन उत्पादन का आंकड़ा किया पार

Suzuki Motorcycle
Advertisment