Sambhal Voilence में पुलिस पर चलाए थे पत्थर..अब CM Yogi करेंगे तगड़ा इलाज! लोगों ने खूब की तारीफ

संभल हिंसा में योगी सरकार ने उस जगह चौकी बनाई है, जहां पर तमाम वो आरोपी लोग रहते थे, जहां पर पथराव किया गया और उन्हीं पथराव की ईंटों से उस चौकी का निर्माण किया गया है.

author-image
Mohit Saxena
New Update

संभल हिंसा में योगी सरकार ने उस जगह चौकी बनाई है, जहां पर तमाम वो आरोपी लोग रहते थे, जहां पर पथराव किया गया और उन्हीं पथराव की ईंटों से उस चौकी का निर्माण किया गया है.

संभल हिंसा में योगी सरकार ने उस जगह चौकी बनाई है, जहां पर तमाम वो आरोपी लोग रहते थे, जहां पर पथराव किया गया और उन्हीं पथराव की ईंटों से उस चौकी का निर्माण किया गया है. योगी सरकार के इस एक्शन को लेकर यहां के स्थनीय लोगों  में सुमित अवस्थी का कहना है कि मैं तो हिंसा कहीं भी हो संभल में हुई है. यह गलत है. इंसानियत के खिलाफ है. जो भी कर रहे हैं वह दोषी है. साथ ही जो सरकार ने किया है वो वही है कि मतलब जो बीमारी जहां पर शुरू हुई है, वहीं तुरंत इलाज हो जाए उसका वो बहुत बढ़िया है. चौकी बनना नागरिक हैं. वहां के जो सभ्य नागरिक हैं. उनकी सुरक्षा के लिए बढ़िया है और वह
काम सराहनीय है. ठीक है. चौकी बनने से आदमी सुरक्षित होगा. सुरक्षा के लिए है उनकी. बिल्कुल जो ईंटें पथराव के रूप में
इस्तेमाल की गई थी अब उनसे जो है एक चौकी बनाई गई है. यह अच्छा पहल मान रहे हैं.

Advertisment
Sambhal
Advertisment