yuvraj singh ने Birthday पर लिखी बड़ी बात, पिता Yograj Singh की विचारधारा से सहमत नहीं

author-image
Sahista Saifi
New Update
Advertisment

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह का आज जन्मदिन है. लेकिन युवराज सिंह ने रात के 12 बजे 12 दिसंबर लगते ही अपने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज शेयर किया है, जिससे लगता है कि अपने पिता की ओर से पिछले दिनों दिए गए बयान से युवराज सिंह खुश नहीं हैं. युवराज सिंह ने इस मैसेज में किसान आंदोलन की तो बात कही ही है, साथ ही पिता के बयान पर दुख भी जताया है.

#yuvrajsingh #yograjsingh #farmersprotest

      
Advertisment